एचटीएमएल क्या है , कैसे काम करता है और एचटीएमएल का Syntax कैसे
होता है?
दोस्तों एचटीएमएल
का मतलब हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है। यह एक ऐसी बेहतरीन भाषा है जिसका
उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। हम जो भी ऑनलाइन सर्च करते हैं और जो भी
बे वेबसाइट देखते हैं वह एचटीएमएल भाषा का उपयोग
करके ही बनाई जाती है जिसमें एचटीएमएल और सीएसएस (Cascading Styelsheet) का उपयोग
किया जाता है।
एचटीएमएल एक
बेहतरीन भाषा है जिसे कोई भी सीख सकता है और कोई भी का मतलब जिसे कॉम्पुटर कि थोड़ी
बहोत जानकारी है। एचटीएमएल भाषा का उपयोग वेब पेज डिजाइन के लिए किया जाता है और ऐसे
बहुत सारे वेबपेज मिलाकर एक बेहतरीन वेबसाइट बनती है। अगर आप भी वेबसाइट बनाने में
रुचि रखते हैं तो आपको पहले ही एचटीएमएल भाषा सीखनी पड़ेगी। एचटीएमएल कि सारी फाइल्स में आपको
टैक्सी नजर आएगा। एन टेक्स्ट फाईल में कोई भी इमेज, साउंड या फिर वीडियो नहीं रहता बल्कि
इमेजेस, साउंड और वीडियो कि लिंक रहती है जिनको लिखने के लिए यह एचटीएमएल भाषा का उपयोग
किया जाता।
एचटीएमएल फाइल
में बहुत सारे tag और उनके attribute का उपयोग करके कोड तैयार किया जाता है जिनका
उपयोग एचटीएमएल फाइल्स का स्ट्रक्चर डिजाइन करने के लिए होता है। उनको tag कहां
जाता है और tag के कुछ attribute भी होते हैं जिनका उपयोग करके हम अच्छे से कोड
बना सकते हैं और एचटीएमएल कोड लिख सकते हैं। हमें एचटीएमएल स्ट्रक्चर पता होना
चाहिये जो कि बहोत सिम्पल है, साथहीसाथ हमे tag और उनके attribute के बारे में पता
होना चाहिए। एचटीएमएल बहुत सिंपल और बेहतरीन भाषा है जो केस सेंसेटिव नहीं है। एचटीएमएल
का स्ट्रक्चर कुछ ऐसे होता।
एचटीएमएल फाइल बनाने के लिए आपको कोई दूसरा सॉफ्टवेयर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप एचटीएमएल की फाइल नोटपॅड में भी बना सकते हैं। एचटीएमएल में जो टैग पहेले ओपन होता है वह सबसे आखरी में बंद होता है। मतलब एचटीएमएल में फर्स्ट इन लास्ट आउट का नियम होता है एचटीएमएल tag सबसे पहले ओपन हुआ है लेकिन बंद के बाद हुआ है। बाकी जो भी हमें लिखना है वह बॉडी इस tag के ओपन होने के बाद लिखना है और खत्म होने के बाद उसे बंद भी करना है। एचटीएमएल कि फाइल जब भी सेव्ह की जाती है तो फाईल के नाम के आगे .html लिखना जरूरी है। नहीं तो आपकी एचटीएमएल फाईल सेव्ह नही होगी ex. Test.html.
2 टिप्पणियाँ
Click here for टिप्पणियाँvery good related information
Replythanks...and continue read
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon