दोस्तो हम इस आर्टिकल मे MS-Excel मे इस्तेमाल होनेवाले बेसिक पर important
function के बारे मे पढनेवाले है| दोस्तो MS-Excel मे आप कुछ भी काम करो चाहे वो काम
छात्राओं का रेकोर्ड का काम हो, याफिर कंपनी का अकौंट का काम हो, याफिर बजेट तैयार
करना हो तो आपको MS-Excel मे कुछ ऐसे ही function है जिनका इस्तेमाल करना हि पडता
है|
दोस्तो अब सवाल ये आता है कि, कौनसे है वो MS-Excel के important function? / Which is the MS-Excel basic function? और MS-Excel मे function का इस्तेमाल कैसे करे? तो चलिये स्टेप बाय स्टेप हम एक-एक function के बारे मे पढते है|
दोस्तो एक बात का ध्यान रहे कि जब भी आप MS-Excel मे काम करे तो cell address (cell reference) पर काम करे मतलब आप जिस संख्या पर function याफिर फोर्मुला इस्तेमाल करेंगे तो उस function याफिर फोर्मुला मे उस संख्या का cell address (cell reference) का इस्तेमाल करे| अगर आप number पर काम करेंगे तो भविष्यमे आपको प्रोब्लेम फेस करनी पड सकती है|
१. Sum() : दोस्तो हम किसी तरह का work करे चाहे account,
budget, student रेकॉर्ड हमे इन सब मे इस function का इस्तेमाल करना हि पडता है|
क्योंकी sum() function के बिना हमे total कैसे मिलेगी| हम फोर्मुलाभी इस्तेमाल कर
सकते है पर उसमे हमे हर एक cell का cell address देना पड सकता है| function मे हम
रेंज दे सकते है|
Syntax : = sum(
number१, number२, number३..........................)
ex. = sum(८५,९०,५०,४५,३५) (नंबर्स कि जगह पे cell
address का इस्तेमाल करे)
ans = ३०५
नीचे दी गई इमेज को ध्यान से देखे उसमे उदाहरण
दिया है| sum function के साथ cell reference का इस्तेमाल करके total कि गई है|
२. Average() : दोस्तो MS-Excel मे अगर
हमे नंबर्स कि औसत निकालनी हो तो हम इस function का इस्तेमाल करके निकाल सकते है|
हम इस function मे जितने भी नंबर argument के रूप मे देंगे उन सब कि औसत निकाल कर
ये function हमे रिटर्न करेगा|
Syntax : =
Average(number१, number२, number३.........................)
ex. = Average(८५,९०,५०,४५,३५) (नंबर्स कि
जगह पे cell address का इस्तेमाल करे)
ans = ६१
नीचे दी गई इमेज
को ध्यान से देखे उसमे उदाहरण दिया है| Average function के साथ cell reference का
इस्तेमाल करके औसत निकाली गई है|
३. Max() : दोस्तो इस function मे हम जितनी भी नंबर्स को argument के रूप मे देंगे उन नंबर्स मे से जो भी बडा नंबर होगा उस नंबर को ये function हमे रिटर्न करेगा मतलब बडा नंबर कौनसा है ये दिखायेगा|
Syntax : = Max(number१, number२, number३.........................)
ex. =Max(८५,९०,५०,४५,३५) (नंबर्स
कि जगह पे cell address का इस्तेमाल करे)
ans = ९०
नीचे दी गई इमेज
को ध्यान से देखे उसमे उदाहरण दिया है| Max function के साथ cell reference का
इस्तेमाल करके Maximum (बडा) नंबर निकाला गया है|
४. Min() : दोस्तो इस function मे हम जितनी भी नंबर्स को argument के रूप मे देंगे उन नंबर्स मे से जो भी छोटा नंबर होगा उस नंबर को ये function हमे रिटर्न करेगा मतलब छोटा नंबर कौनसा है ये दिखायेगा|
Syntax : = Min(number१, number२, number३.........................)
ex. =Min(८५,९०,५०,४५,३५) (नंबर्स
कि जगह पे cell address का इस्तेमाल करे)
ans = ३५
नीचे दी गई इमेज को ध्यान
से देखे उसमे उदाहरण दिया है| Min function के साथ cell reference का इस्तेमाल
करके Minmum (छोटा) नंबर निकाला गया है|
दोस्तो हम इस आर्टिकल के जरीये MS-Excel के important function? को स्टेप बाय स्टेप समजाने कि कोशिश कि है| हमारी Which is the MS-Excel basic function? इस पोस्टमे अगर कुछ भी प्रोब्लेम हो या फिर गलती हो तो कृपया आप हमे comment करे| और हमारी MS-Excel मे function का इस्तेमाल कैसे करे? इस पोस्ट कि जानकारी आप अपने दोस्तो को भी दे और अपने सोशल मिडिया ग्रुप्स मे भी जरुर शेयर करे| ऐसे हि Latest Update के लिए आप हमे Follow करे और हमारी WebExcel वेबसाईट को सब्सक्राईब करे| दोस्तो हमारी पोस्ट पढने के लिए दिल से धन्यवाद! फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा, आपका दिन शुभ हो|
ConversionConversion EmoticonEmoticon