How to Create Animation in HTML? | What is the use of Marquee tag?

How to Create Animation in HTML? | What is the use of Marquee tag?

     दोस्तो अभी तक हमने वेबपेज डेकोरेशन के बारे मे बहुत कुछ सिखा| जिसमे टेक्स्ट को कलर करना, साइज देना और images लगाना, और images को डेकोरेट करना, table लगाना और उसे डेकोरेट करना और हम बहुत सारी वेबसाईट देखते है उनके अंदर अनिमेशन भी होता तो आपके मन मे सवाल आया होगा कि HTML मे Animation कैसे लगाते है? तो इस आर्टिकल मे हम वेबपेज के अंदर अनिमेशन करना सिकने वाले है| HTML मे अनिमेशन लगाते कैसे है? तो इसके लिए HTML ने हमे <marquee> tag दिया है जिसका इस्तेमाल करके हम हमारे वेबपेज के अंदर अनिमेशन लगा सकते है|

Marquee

दोस्तो <marquee> ये एक बेहतरीन tag है जिसका इस्तेमाल करके हम टेक्स्ट और images दोनो को scrolling Animation दे सकते है | हमारे वेबपेज मे अगर Animation ना हो तो हमारा वेबपेज ज्यादा impact नही करता| लेकीन HTML ने हमे <marquee> tag दिया जिसका इस्तेमाल करके हम हमारे वेबपेज मे Animation लगा सकते है और हमारे वेबपेज का impact बढा सकते है| तो अब आपके मन सवाल आया होगा कि, HTML मे Marquee tag को कैसे इस्तेमाल करते है? नीचे Marquee tag का Syntax दिया है ध्यान से पढे और समजे|

Animation

Syntax :   फॉर टेक्स्ट        <marquee> text </marquee>

           फॉर image       <marquee> <img src=”filename”> </marquee>

     दोस्तो HTML मे हमे <marquee> tag के साथ बहुत सारे attribute भी मिले है| <marquee> tag के attribute कोनसे है? जिनका इस्तेमाल करके हम <marquee> tag को और भी इफेक्टिव तरीकेसे इस्तेमाल कर सकते है| नीचे Marquee tag के attributes का विवरण दिया है ध्यान से पढे और समजे|

Sr.No.

Attribute Name

Description

१.

bgcolor=”value”

इस attribute का इस्तेमाल करके हम <marquee> tag को background color दे सकते है|

२.

Behavior=”value”

इस attribute के अंदर हमे तीन ऑप्शन [scroll, Slide, Alternate] मिलते है जिनका इस्तेमाल करके हम हमारे <marquee> tag का Behavior लगा सकते है|

३.

Height=”१००”

इस attribute का इस्तेमाल करके हम <marquee> tag कि height तय कर सकते है|

४.

Width=”८००”

इस attribute का इस्तेमाल करके हम <marquee> tag कि width तय कर सकते है|

५.

Hspace=”१००”

लेफ्ट साईड से हमे कितना space देना है उसके लिए इस attribute का इस्तेमाल किया जाता है|

६.

Vspace=”१००”

उपर से हमे कितना space देना है उसके लिए इस attribute का इस्तेमाल किया जाता है|

७.

Loop=”३”

इस attribute का इस्तेमाल हम लूप लगाने के लिए कर सकते है| जितनी हम लूप कि value देंगे उतनी बार हमारा टेक्स्ट याफिर image scroll करेगी उसके बाद effect बंद हो जायेगा|

८.

Scrollamount=”१००”

इस attribute के इस्तेमाल से हम हमारे <marquee> tag का स्पीड कम ज्यादा कर सकते है|

९.

Direction=”value”

marquee> tag के लिए अगर हमे direction सेट करना हो तो इस attribute का इस्तेमाल करके हम लेफ्ट, राईट, अप, डाउन ऐसे direction सेट कर सकते है|

१०.

Title=”name”

इसका इस्तेमाल करके हम <marquee> को title दे सकते है|

     WebPage के उपर Animation कैसे लगाते है? ये सिखने के लिए नीचे दिये गये कोड को कॉपी करके उसे Notepad फाईल मे पेस्ट किजीये और उस फाईल को Marq.html (डॉट html) नाम से सेव करे और फिर उसे ब्राउझर मे ओपन करके देखे|

<html>

<head>

<Title> This is the Title of the web page </title>

</head>

<body bgcolor="pink" text="black">

<h1> This is the Example of Marquee tag</h1>

<Marquee ><img src="C:\Users\LENOVO\Desktop\New folder\img.jpg"height="200" width="200" border="5"> </marquee> <br><br>

<Marquee bgcolor="red" hspace="100" vspace="200" scrollamount="100" direction="right" height="200" width="600"><h1>WebExcel </marquee>

<Marquee bgcolor="blue" hspace="200" vspace="100" scrollamount="200" direction="up" height="350" width="200"><h1>WebExcelPro </marquee>

</body>

</html>   

 

Marquee

    दोस्तो हमने इस आर्टिकल मे How to Create Animation in HTML?  को स्टेप बाय स्टेप समजाने कि कोशिश कि है और HTML मे Animation कैसे लगाते है? और वेबपेज मे image कैसे लगाते है? इस पोस्ट कि जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे और अपने सोशल मिडिया ग्रुप मे जरूर शेयर करे| जिससे ज्यादा लोगो के पास यह जानकारी पहुच सके| हमारी पोस्ट What is the use of Marquee tag? और WebPage के उपर Animation कैसे लगाते है? इसमे अगर कुछ भी प्रोब्लेम हो या फिर गलती हो तो कृपया आप हमे comment करेके पुछ सकते है| हम जरूर उसका जवाब देंगे| अगर आप Latest Update पाना चाहते है तो हमे follow करे और हमारी WebExcel की वेबसाईट को सब्सक्राईब करे| दोस्तो हमारी पोस्ट पढने कि लिए धन्यवाद फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा, आपका दिन शुभ हो|

 

 

 

Previous
Next Post »

Featured Posts