दोस्तो इस Article में हम MS-Excel के Logical Function AND और IF AND के बारे में जानेंगे। जैसे कि आप जानते है MS-Excel एक बेहतरीन अप्लिकेशन software है जिसका आजके समय मे बहुत ज्यादा इस्तेमाल (Use) किया जाता है| MS-Excel जैसा कोई बेहतरीन software आपको नही मिलनेवाला| MS-Excel मे बजेट, छात्राओंकी हजेरीपत्रक और स्कूल मे छात्राओंकी सारी जानकारी, monthly planning, salary स्लीप, कंपनी का लेखा-जोखा इनका आसानी से हिसाब रख सकते है| और अगर आपको MS-Excel मे function आते है तो ये और भी आसन हो जायेगा तो चलिये आज हम ऐसा हि एक लॉजिकल function सिख रहे है|
दोस्तो And function use करने से पहले हमे उसके बारे जान लेना बहुत जरुरी है| तो अब सवाल ये आता है कि how to use And function? and how to work And function? And function मे हम जितनी भी condition देंगे उतनी सारी condition true होंगी तो ही हमारा
result सही आयेगा, अगर एक भी condition गलत हो गई तो हमारा result गलत आयेगा शोर्ट
मे हम ऐसा बोल सकते है कि, And function मे सारी Condition अगर true आती है तो result भी true हि आयेगा अगर एकभी
Condition false हुई तो result भी false हि आयेगा|
Syntax: - AND
(Logical1, Logical2, Logical3, . )
ऑपरेटर का विवरण :
1.
TRUE: - आप कोई भी Opprator इस्तेमाल करे यदि सभी Logical Condition (लॉजिकल तथ्य)
सही हो तो Result भी TRUE ही आयेगा।
नीचे दिये गये टेबल मे syntax दिया गया है उदाहरण के साथ ध्यान दे कर पढे और समजे| जैसे = and(7>5,8>5,9>5,6>5)
= TRUE
2. FALSE: -
आप कोई भी Opprator इस्तेमाल करे यदि एक Logical Condition (लॉजिकल तथ्य)
सही नही हो तो Result भी False ही आयेगा।
नीचे दिये गये टेबल मे syntax दिया गया है उदाहरण के साथ ध्यान दे कर पढे और समजे| जैसे = and(7>5,8>5,9>5,4>5)
= False
फ़ॉर्मूला विवरण :
IF And Syntax: = IF(and(Logical_Test, Logical_Test, Logical_Test , Logical_Test,”True Result block”,”False Result block”))
दोस्तो अगर हमे TRUE के जगह पर Pass दर्शाना चाहते हैं और FALSE के जगह पर अगर हम Fail दर्शाना चाहते हैं तो हमे AND Functions को IF Function के साथ
इस्तेमाल करना पड़ेगा| मतलब यदि सभी तत्थ्य सही हैं तो परिणाम "Pass" आएगा याफिर जो result आप सेट किया होगा वो आयेगा और अगर एक भी तत्थ्य (Condition)
गलत हुआ तो परिणाम "Fail" आएगा याफिर आपने जो result सेट
किया होगा वो आयेगा। तो चलिये देखते है how to use if-and function? / if function को and function के साथ कैसे इस्तेमाल करते है?
if and के बारे मे और जानने के लिए व्हिडीओ जरूर देखे
दोस्तो
हम इस आर्टिकल के जरीये how to use And function? को स्टेप
बाय स्टेप समजाने कि कोशिश कि है| हमारी पोस्ट how to work And function? अगर कुछ
भी प्रोब्लेम हो या फिर गलती हो तो कृपया आप हमे comment करे| और how to use if-and function? / if function को and function के साथ कैसे इस्तेमाल करते है? इन पोस्ट कि
जानकारी आप अपने दोस्तो को भी दे और अपने सोशल मिडिया ग्रुप्स मे भी जरुर शेयर
करे| ऐसे हि Latest Update के लिए आप हमे Follow करे और हमारी WebExcel वेबसाईट को
सब्सक्राईब करे| दोस्तो हमारी पोस्ट पढने के लिए दिल से धन्यवाद फिर मिलेंगे नई
पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा, आपका दिन शुभ हो|
ConversionConversion EmoticonEmoticon