दोस्तो जबभी हम वेबपेज डिजाईन करते है तो ऐसा नही कि हमारे वेबपेज मे सारा टेक्स्ट पराग्राफ format मे हि आयेगा| कभी कभी हमे हमारे टेक्स्ट को सही तरीके से अरेंज करने के लिए टेबल कि जरुरत पडती है और हम ऐसा तब करते है जब हमारा डेटा परागाफ से बेहतर तरीके से हम टेबल मे लेकर समजा सकते है|
तो इस आर्टिकल मे हम Table tag के
बारे मे पढने वाले है| WebPage मे हमे हमारा डेटा अगर टेबल format मे लगाना हो तो
HTML मे हमे टेबल tag का इस्तेमाल करना पडता है| तो आपके मन सवाल यही आयेगा कि html
मे <table> tag का इस्तेमाल करके कैसे टेबल बनाते है? तो दोस्तो आज हम
वही सिखने वाले है|
वेबपेज मे जोभी टेक्स्ट हम
डालते है वो पराग्राफ और लाईन्स के फोर्म मे दिखते है| लेकिन जब हम <table>
tag इस्तेमाल करेंगे तो टेबल tag मे रो और कॉलमस होते है जिसके कारण हमारा डेटा एक
अच्छे डेकोरेटेड फोर्म मे दिखता है| और हमारे छात्रायो’ को समजणे मे आसनी होती है|
Syntax : <table>
<tr>
<td>data</td>
<td>data</td>
</tr>
</table>
HTML मे <table> tag के
साथ <table> tag के बहोत सारे attribute भी है| और हम उन सब attribute का
इस्तेमाल करके हमारे टेबल को अच्छे से डेकोरेट और format कर कर सकते है| उनमे कुछ
बेसिक tag है और कुछ formating attribute और आज हम बेसिक लेकीन important tag के
बारे मे पढने वाले है जो <table> tag साथ हमे इस्तेमाल करने हि पडते है नही
तो हमारा table नही बनेगा मतलब उन attribute के बिना हम table नही बना सकते|
TH tag :- दोस्तो इस tag का इस्तेमाल करके
हम हमारे टेबल को हेडिंग दे सकते है| इसका इस्तेमाल करना ऑप्शनल है| अगर हमे
हेडिंग देनी हो तोहि हम इसका इस्तेमाल करेंगे नही तो हम इसे छोड भी सकते है|
TR tag :- टेबल मे रो बनाने के लिए इस
tag का इस्तेमाल किया जाता है| जोभी जानकारी हमे रो मे दिखानी है उसे हमे
<tr> tag के अंदर लिखनी पडता है|
TD tag :- इस tag के मदत से हम कॉलम बना
सकते है याफिर हम ऐसा बोल सकते है कि जो रो हमने बनाई है उनमे डेटा डालने के लिए
हम इस tag का इस्तेमाल कर सकते है|
WebPage मे टेबल कैसे बनाते है? ये सिखने के लिए नीचे दिये गये कोड
को कॉपी करके उसे notpad फाईल मे पेस्ट किजीये और उस फाईल को table.html (डॉट
html) नाम से सेव करे और फिर उसे ब्राउझर मे ओपन करके देखे|
<table border=2>
<th colspan=3> TH Heading tag</th>
<tr>
<td>Sr.No.</td>
<td>Student Name</td>
<td>Marks</td>
</tr>
<td>1</td>
<td>Ram</td>
<td>99</td>
</tr>
<td>2</td>
<td>Shyam</td>
<td>90</td>
</tr>
<tr>
<td>3</td>
<td>Krish</td>
<td>93</td>
</tr>
दोस्तो इस html कोड मे हमने बोर्डर attribute का भी इस्तेमाल किया है| बोर्डर attribute टेबल को format करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| वैसे तो टेबल को by default कोई बोर्डर नही होती| हम इस attribute का इस्तेमाल करके हि बोर्डर दे सकते है| बोर्डर attribute हम हमारे नेक्स्ट आर्टिकल मे और अच्छी तरह से पढने वाले है|
दोस्तो हमने इस आर्टिकल मे How to insert table in HTML in hindi को स्टेप बाय स्टेप समजाने कि कोशिश कि है और Best hindi notes of table tag with its attribute इस पोस्ट कि जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे और अपने सोशल मिडिया ग्रुप मे जरूर शेयर करे| जिससे ज्यादा लोगो के पास यह जानकारी पहुच सके| हमारी पोस्ट html मे <table> tag का इस्तेमाल करके कैसे टेबल बनाते है? इसमे अगर कुछ भी प्रोब्लेम हो या फिर गलती हो तो कृपया आप हमे comment करेके पुछ सकते है| हम जरूर उसका जवाब देंगे| अगर आप Latest Update पाना चाहते है तो हमे follow करे और हमारी WebExcel की वेबसाईट को सब्सक्राईब करे| दोस्तो हमारी पोस्ट पढने कि लिए धन्यवाद फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा, आपका दिन शुभ हो|
ConversionConversion EmoticonEmoticon