फ्री मे पढने के लिए यह क्लिक करे
दोस्तो इस Article में हम MS-Excel के Logical Function NOT और IF Not के बारे में जानेंगे। वैसे तो not fucntion कुछ अलग तरीके के काम करता है | इसलिये इस function को condition भी सोच समाजकर देनी पडती है| तो अब आपके मन मे सवाल यही आया होगा कि how to not function in MS-Excel? तो चलिये सिखते है कि, Not function को एक्सेल मे कैसे इस्तेमाल किया जाता है? दोस्तो एक बात का ध्यान रहे NOT Function हमारे And और OR Function से बिलकुल अलग हैं|
दोस्तो Not function use करने से पहले हमे उसके बारे जान लेना बहुत जरुरी है, Not function मे हम जो भी condition देंगे वो condition true होंगी तो false ब्लॉक execute होगा, और अगर condition गलत हो गई तो हमारा true ब्लॉक execute होगा| शोर्ट मे हम ऐसा बोल सकते है कि, Not function मे result true चाहिये तो Condition उल्टी दे result भी सही हि आयेगा| NOT function मे हम जो भी condition देंगे वो हमारी condition से उल्टी देनी है जैसे =Not(total<२००) = true आएगा| क्योंकी function पढते वक्त पहले not आता है मतलब not लेस than २०० (टोटल २०० से कम नही होनी चाहिये) अगर हमारी total ज्यादा है तो result true आयेगा नही तो false आयेगा| जैसे =Not(३००<२००) = true.
गुगल कि ये सर्व्हिस बेहतरीन है
ऑपरेटर का विवरण दिया गया है जो हम लॉजिकल function के साथ इस्तेमाल कर सकते
है|
दोस्तो इस function के साथ आप कोई भी Opprater इस्तेमाल करे यदि Logical Condition (लॉजिकल तथ्य) सही हो तो Result False आयेगा और यदि Logical Condition (लॉजिकल तथ्य) गलत हो तो Result True आयेगा । नीचे दिये गये टेबल मे syntax दिया गया है उदाहरण के साथ ध्यान दे कर पढे और समजे| जैसे =NOT(३००<२०० ) = True
दोस्तो इस आर्टिकल मे हम छात्राओके गुणपत्रक का उदाहरण लेते है| छात्रों के विषय के साथ NOT function का इस्तेमाल करके प्रति विषय कि टोटल अधिकतम (Maximum) २०० से अधिक चाहिये तो true result आयेगा | अगर न्यूनतम total हैं तो result false आयेगा । मतलब कोई विद्यार्थी की सारे विषय कि total २०० से कम आए तो हमे उसका Result false दिखायेगा और अगर उसकी सारे विषय कि total ज्यादा आये तो उसका result true दिखायेगा|
फ़ॉर्मूला विवरण: -
IF-NOT Syntax:
IF(NOT(Logical_Test,”True Result”,”False Result”)) अगर हम TRUE/ FALSE के जगह पर अगर हम Pass / Fail दर्शाना चाहते हैं तो हमे NOT Functions को IF Function के साथ इस्तेमाल करना पड़ेगा| How to use not function with if function? तो ध्यान रहे not function मे हमे condition उल्टी देंगे तो result पास आयेगा। जैसे हमे पांच विषय कि total पर if not फोर्मुला लगाना है तो हमे condition कुछ ऐसे लिखनी पडेगी = if(not(tot<२००),”Pass”,”Fail”)
घरबैठे पैसे कमाने के ५ बेहतरीन तरीके
फ़ॉर्मूला विवरण : -
दोस्तो हम इस आर्टिकल के जरीये how to not function in MS-Excel? को स्टेप बाय स्टेप समजाने कि कोशिश कि है| हमारी पोस्ट Not function को एक्सेल मे कैसे इस्तेमाल किया जाता है? अगर कुछ भी प्रोब्लेम हो या फिर गलती हो तो कृपया आप हमे comment करे| और How to use not function with if function? इस पोस्ट कि जानकारी आप अपने दोस्तो को भी दे और अपने सोशल मिडिया ग्रुप्स मे भी जरुर शेयर करे| ऐसे हि Latest Update के लिए आप हमे Follow करे और हमारी WebExcel वेबसाईट को सब्सक्राईब करे| दोस्तो हमारी पोस्ट पढने के लिए दिल से धन्यवाद फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा, आपका दिन शुभ हो|
ConversionConversion EmoticonEmoticon